Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

40 वर्षीय व्यक्ति ने स्वयं को लगाई आग

पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास,

वार्ड 43 गुजरों की ढाणी की बताई गई है घटना,

गंभीर हालत में पहुंचाया राजकीय चिकित्सालय,

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रैफर

घायल है रतनगढ़ के खाड़िया बास निवासी पवन बील

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के वार्ड 43 गुर्जरों की ढाणी के पास व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग से जलने के बाद चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के शरीर पर लगी आग बुझाकर उसे गंभीर हालत में जालान अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस थाने से एएसआई गिरधारी सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई।एएसआई गिरधारी सिंह ने बताया कि खाड़िया बास निवासी पवन कुमार बील (40) वार्ड 43 गुर्जरों की ढाणी गया था। वहां खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद खुद को आग लगा ली। आग से पवन कुमार बील का पूरा शरीर झुलस गया। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक आग से युवक का शरीर करीब 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है। जिसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद युवक को रेफर किया गया।एएसआई गिरधारी सिंह ने बताया कि पेट्रोल छिड़ककर आग लगने के पीछे क्या कारण रहे हैं। इसके लिए व्यक्ति के बयान लेने होंगे। फिलहाल व्यक्ति बयान देने की स्थिति में नहीं था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसको रेफर कर दिया।