Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

45 वर्षीय व्यक्ति ने दी जान

मानसिक रूप से और आर्थिक रूप से परेशान था

सरदारशहर (जगदीश लाटा) सरदार शहर के वार्ड 45 में एक व्यक्ति ने परेशान होकर अपने घर में आत्महत्या कर ली । मृतक शंकरलाल पुत्र गंगाराम,काफी दिनों से मानसिक रूप से और आर्थिक रूप से परेशान था। जब ये घटना हुई तब घर पर कोई भी नहीं था। मृतक की पत्नी अपने बेटे के साथ पीहर गई हुई थी। उनके भतीजे बनवारी लाल के अनुसार जब उसने चाचा को सुबह फोन किया तो शंकरलाल ने फोन नहीं उठाया तो वह उसके घर गया और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला इसके बाद दरवाजे के ऊपर से देखा तो अंदर बने बरामदे में चाचा लटके हुऐ थे जिसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों को व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया और आगे की जांच शुरू कर दी।