Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

गंभीर मारपीट कर जानलेवा हमला करने के 5 आरोपी गिरफ्तार

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर करण शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुलिस थाना अजीतगढ़ में अभियुक्त चोथुराम पुत्र झुथाराम, कालूराम पुत्र प्रभातराम, रोहिताश पुत्र कालूराम, राजेन्द्र पुत्र कालूराम, सुभाष पुत्र बोदूराम गुर्जर निवासी सांवलपुरा शेखावतान पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। 08-03-2023 को परिवादी रामकरन गुर्जर पुत्र नानगराम गुर्जर निवासी सांवलपुरा शेखावतान पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आरोपीगण रोहिताश पुत्र कालूराम,राजू पुत्र कालूराम, गौरीशंकर पुत्र चोथुराम, सुभाष पुत्र बोदूराम व अन्य ने प्रार्थी तथा प्रार्थी के परिवारजन को जान से मारने की नियत से मारपीट की । गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना व आसूचना संकलन से आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने दी जानकारी।