Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घरेलू कनेक्शन से टैंकर भरकर बेचने पर 5 हजार का जुर्माना

सादुलपुर कस्बे में

चूरू, जिले के सादुलपुर कस्बे में घरेलू कनेक्शन से टैंकर भरकर पेयजल बेचने पर कार्यवाही करते हुए जलदाय विभाग की टीम ने एक व्यक्ति पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अधिशाषी अभियंता रामकुमार झाझड़िया ने बताया कि सादुलपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कनेक्शन व पानी चोरी कर टैकरों से बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में सहायक अभियंता प्रकाश चौधरी, कनिष्ठ अभियन्ता मीनाक्षी चौधरी, फिटर हाकम अली, फोरमैन प्रभुराम पुनियां एवं सहायक किसन सिंह की टीम ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को सादुलपुर कस्बे में राजकीय दुर्गादत्त भक्कड स्कूल, वार्ड नम्बर 33 के पास आनंद कुमार पुत्रा बालचंद गोस्वामी (घरेलू जल कनेक्शन खाता संख्या 2/3349) को घर में बनाए गए भूमिगत टैंक सेे पानी का टैंकर भरवाकर बेचते हुए पकड़ा और पांच हजार रुपए की जुर्माना राशि का नोटिस दिया है। झाझड़िया ने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा तथा आवश्यक समझे जाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।