Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

51 गले हुए पुराने कारतूस बरामद

हवेली के बाहर से

सुजानगढ़ के नाथोतालाब स्थित एक हवेली के बाहर से पुलिस ने 51 गले हुए पुराने कारतूस बरामद किये हैं। दरअसल इन्द्रचंद सेठिया की हवेली में करीब 20-25 दिन पहले पुरानी कुई से मिट्टी खुदाई का कार्य किया गया था। उसके बाद गिली मिट्टी को सडक़ पर डाल दिया गया। हवेली में मात्र एक चौकीदार रहता है। एक के बाद एक दिन बीतने के बाद मिट्टी सूखी तो किसी को कारतूस नजर आने पर पुलिस को फोन किया गया गया। सूचना पर सीआई मुस्ताक खान मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और रेत में से सभी कारतूस निकलवाकर कुल 51 कारतूस बरामद कर सील बंद करवाये।