Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

53 वर्षीय व्यक्ति ने खेत में की आत्महत्या

पुलिस कर रही है घटना की जांच

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत भरपालसर में गुरुवार को भोमाराम पुत्र खीराजाराम मेघवाल उम्र 53 वर्ष जो की सुबह 11 बजे अपने घरवालों से अपने घर से 11 बजे बाहर जा रहा हूं ये कहकर चला गया । लेकिन गांव के श्योकरण के खेत में जाकर पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । खेत मालिक श्योकरण करीब दोपहर 2 बजे अपने खेत का दरवाजा खोलकर अंदर गया तो भोमाराम एक पेड़ पर फांसी पर लटक रहा था उन्होंने उनके परिजनों को सूचना दी । परिजन मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी राजलदेसर पुलिस थाना में दी । जिस पर थाना प्रभारी गीता रानी बिश्नोई मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची एवं मौका मुआयना करके लोगों के सहयोग से फंदे से लटका शव को नीचे उतारकर राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया । जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं ।