Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

56 वर्षीय महिला का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म

मानवता को किया शर्मसार

फतेहपुर, मानवता को शर्मसार घटना में सदर थानें इलाकें में सीआरपीएफ के भगोड़े ने अपने साथी के साथ गांव के बस स्टैण्ड से घर जातें समय कार से 56 वर्षीय महिला का अपहरण किया तथा फतेहपुर बीड् में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । पुलिस ने तत्परता दिखातें हुए एफआईआर दर्ज होने के मात्र चार घंटें में ही ग्रामीणों के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दुष्कर्म में काम में ली क्विड कार भी बरामद कर ली । डीएसपी कुशालसिंह ने बताया कि जेठवा के बास की 56वर्षीय महिला नेछवा थानें के गांव मलसीवा से अपनी दोहिती की शादी में शामिल होकर गुरूवार सायंकाल पांच बजें जेठवा के बास बस स्टैण्ड पर आई । वह अपने रिश्तेदार कृष्णकुमार के साथ वाहन से आई थी, जो उसे बस स्टेण्ड पर उतार कर चला गया । बस स्टैण्ड से महिला का घर करीब डेढ किमी है । वह पैदल ही गांव जानें लगी तो क्विड कार में सवार भाऊजी की ढाणी थाना लक्ष्मणगढ़ निवासी मनोज कुमार 27 पुत्र भंवरसिंह जाखड़ और उसका साथी कल्याणपुरा तन दातंरू थाना सदर फतेहपुर निवासी वीरेन्द्र 25 पुत्र बनवारी डोटासरा आयें और महिला को जबरदस्ती कार में डाल कर फतेहपुर बीड् में ले गयें तथा तीन घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म किया । शुक्रवार सुबह महिला ने परिजनों के साथ आकर सदर थानें में रिपोर्ट दर्ज करवाई । डीएसपी कुशालसिंह ने सदर थाना प्रभारी आलोक पूनियां एवं थानें के जाब्तें के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही की और ग्रामीणों के सहयोग से मात्र चार घंटें में ही दोनो आरोपियों को पकड़ लिया और घटना में काम ली गई कार को भी बरामद कर लिया ।