Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – फिर हुई फायरिंग, बदमाशों ने होटल पर किए चार फायर

देर रात खाना खाने आए कुछ युवकों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया

सरदारशहर में फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते लगता है कि शेखावाटी क्षेत्र का यह शहर फायरिंग सिटी बनता जा रहा है। इसी कड़ी में मन्नत होटल पर शनिवार देर रात खाना खाने आए कुछ युवकों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि लगभग 11:30 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर दर्जन भर लोग हनुमानगढ़ रोड स्थित मन्नत होटल पर खाना खाने आए। होटल संचालक ने खाना खाने के लिए उन्हें होटल के गार्डन में बिठा दिया जिसके बाद उन्होंने वहां पर शराब पीनी चाही तो होटल संचालक द्वारा शराब पीने की मनाही करने पर उनके बीच बोलचाल हो गई।होटल संचालक द्वारा मौके पर कुछ व्यक्तियों को बुलाया गया जिसे देख सभी लोग वहां से फरार हो गए। रात्रि करीब 2 बजे के लगभग बोलेरो में सवार होकर 4 लोग आए और चार फायर किए और जमकर पत्थरबाजी की जिसकी सूचना होटल संचालक द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में दी गई जिस पर थाना अधिकारी बलराजसिंह मान पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी फायरिंग करने के बाद बोलेरो में सवार होकर मौके से फरार हो गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल को तुरंत बंद करवा दिया मौके पर पत्थर और टूटे हुए शीशे पड़े हैं। हालांकि रविवार दोपहर समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है।