Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

अवैध खनन में लिप्त 7 ट्रक- ट्रॉलियां जब्त

– संयुक्त टीम ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही को दिया अंजाम

नीमकाथाना, जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त जांच अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अभियान के दूसरे दिन खनन, राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन विभाग कि टीम ने प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 7 ट्रक एवं ट्रैक्टर-ट्रोलिया जप्त की । टीम ने अवैध खनन एवं परिवहन करने के मामलों में 6 एफआईआर दर्ज की, वहीं 103 टन खनिज जप्त किया गया । कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग ने अवैध खननकर्ताओं पर 1 लाख 40 हजार रुपए की राशि का जुर्माना भी लगाया गया । जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि 31 जनवरी तक जारी रहने वाले इस अभियान के तहत राजकीय भूमि में अवैध खनन पाया जाने पर अवैध खनन कर्ताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अवैध खनन में लिप्त पाये जाने वाले वाहनों के चालकों का लाइसेंस तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।