Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

70 पेटी देसी शराब की तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार

बोलेरो पिकअप की जब्त

रींगस [अरविन्द कुमार] पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल व डिवाईएसपी बलराम सिंह मीणा के सुपरविजन में रींगस पुलिस द्वारा थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी के निर्देशन में मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 70 पेटी देसी शराब की तस्करी करते हुए बोलेरो पिकअप जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया गया। हेड कांस्टेबल रामस्वरूप लौच्छिब ने बताया कि कस्बे में गश्त के दौरान सूचना मिली की एक बोलेरो पिकअप में शराब भरकर तस्करी की जा रही है सूचना की तस्दीक करने पर खाटूश्याम जी रोड पर पिकअप जाती हुई दिखाई दी जिसका पुलिस वाहन चालक सत्यनारायण शर्मा द्वारा पीछा कर पकड़ा गया तो उसमें देसी शराब के 70 कार्टून भरे हुए थे। पिकअप चालक द्वारा शराब लामिया ठेके पर ले जाना बताया गया इस पर पुलिस ने चालक से शराब का परमिट व लाइसेंस मांगा तो गलत परमिट व लाइसेंस पेश किया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 70 कार्टून देसी शराब से भरी हुई बोलेरो पिकअप सहित चालक बलदेव सिंह पुत्र कालूराम जाट निवासी दुल्हेपुरा को गिरफ्तार किया गया। शराब तस्करों के खिलाफ यह प्रभावी कार्यवाही हेड कॉन्स्टेबल रामस्वरूप लौच्छिब के नेतृत्व में चालक सत्यनारायण शर्मा, कांस्टेबल राजेश व महिला कांस्टेबल सीता के द्वारा की गई।