Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

थानाधिकारी सहित 9 निलंबित

‘‘दुष्कर्म के प्रयास के आरोपियों के संग डीजे पर थिरकते दिखे थानेदार व कानिस्टेबल‘‘ के सम्बन्ध में

चूरू, बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि 25 मार्च 2022 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ‘‘दुष्कर्म के प्रयास के आरोपियों के संग डीजे पर थिरकते दिखे थानेदार व कानिस्टेबल‘‘ के सम्बन्ध में प्राथमिक जांच के बाद थानाधिकारी सहित 9 को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में अमरसिंह उपनिरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना पल्लू जिला हनुमानगढ़, मुबारिक अली सहायक उपनिरीक्षक, हंसराज हैड कानि 2157, रविन्द्र कुमार हैड कानि 2165, मुकेश कुमार कानि 463, चन्द्रप्रकाश कानि. 1085, रणधीर कानि 1064, श्रवण कुमार कानि. 343, रामस्वरूप कानि. चालक 1281 पुलिस थाना पल्लू जिला हनुमानगढ़ द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता पाई गई है। इससे आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इन गम्भीर आरोपों के कारण इन सभी को निलम्बित किया जाकर निलम्बित कार्मिकों का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाईन, जिला चूरू किया गया है।