Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नाबालिग बेटे का अपहरण की आशंका के चलते थाने में करवाया मामला दर्ज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजगढ़ के वार्ड 27 मोहल्ला खुशीपुरा निवासी एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे का अपहरण करने की आशंका बनाने चलते थाने में मामला दर्ज कराया है। महेन्द्र कुमार (53) पुत्र बनवारी लाल सैनी निवासी वार्ड 27 कस्बा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटा निखिल (17) 29 सितम्बर 2023 को सुबह 7 बजे के लगभग घर से किसी जरूरी काम के लिए कहकर गया। दोपहर तक वापस नहीं आने पर इधर-उधर तलाश की तो निखिल का कोई पता नहीं चला और रिश्तेदारियों में भी निखिल सैनी की गुमशुदा होने की सूचना दी।

एक अक्टूबर को उसके भतीजे अजय को फोन पर कॉल आई। जिसमें उसने अशोक नाम के व्यक्ति के साथ होने और गुड़गाव में नौकरी की बात कही। साथ ही कहा कि कंपनी में जाते ही फोन करूंगा। मगर फोन नहीं आया। 4 अक्टूबर को फोन किया तो कोई जवाब नहीं आया।4 अक्टूबर की शाम को 4:45 बजे भतीजे के नंबर पर मिस कॉल आया । इसके बाद वापस फोन आने पर निखिल ने कहा कि मैने सालासर में दुकान कर ली है। इतना कहकर फोन काट दिया। इसके बाद उसे वापस कॉल किया तो उसने रिसीव नहीं किया। इसके बाद महेंद्र ने आशंका जताई कि उसके बेटे को किसी ने बंदी बना रखा है।