Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बिजली लाइन के तार काटकर चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर के भानीपुरा पुलिस ने 400 केवी बिजली लाइन के तार काटकर चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य सहित तारों से भरी पिकअप को पकड़ा है।सोमवार को थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि एस्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सूरतगढ़ से झुंझुनूं के बबाई तक 400 केवी लाइन का डबल सर्किट का काम चल रहा है। भानीपुरा टीम मय डीएसटी टीम के सहयोग से जरिए मुखबीर ईतला मिलने पर ढाणी राणासर से राणासर पवारान आने वाली सड़क आम पर नाकाबंदी की गई। ढाणी राणासर की तरफ से एक बिना नम्बरी बोलेरो पीकअप ढाणी राणासर की तरफ से आई। जिसको इशारा देकर रुकवाया गया तो बिना नम्बरी बोलेरो पीकअप का ड्राइवर दिनेश सहू पिकअपको छोड़कर गांव राणासर की तरफ भाग गया। बोलेरो पिकअप में ड्राइवर शीट के पास बैठे व्यक्ति आरोपी कालुराम पुत्र हरीराम जाट (19) रामसीसर भेडवालिया को 400 केवी डबल सर्किट विद्युत लाईन के तार 10 क्विंटल 40 किलोग्राम विधुत लाईन तार चोरी कर पिकअप भरकर ले जाते हुए को गिरफ्तार किया। अब पिकअप को एस्कॉर्ट करने वाले वाहन व आरोपियों की तलाश जारी है।