Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अवसाद में चल रहे व्यक्ति ने दी जान, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की गांधी कॉलोनी में मंगलवार को एक व्यक्ति ने घर के कमरे में पंखे के हुक से लटक कर सुसाइड कर लिया। पति को फंदे पर लटका देख पत्नी ने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीबी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गांधी कॉलोनी निवासी राजकुमार ने बताया कि परिवार में उसका भाई नारायण (50) ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था। मंगलवार सुबह नहीं उठने पर पत्नी ने कमरा खोलकर देखा तो नारायण पंखे के हुक से लटका मिला।पुलिस ने मंगलवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी है।