Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

बीहड में पेड से लटके शव मिलने से फैली सनसनी

चूरू के वार्ड 37 के युनुस खान के रूप में हुई शिनाख्त

प्रथमदृष्टया खुदकुशी का माना जा रहा मामला

रूपयों का लेनदेन और आर्थिक तंगी मानी जा रही खुदकुशी की वजह

चूरू, ( दीपक सैनी) निकटवर्ती रतननगर के बीहड में गुरुवार रात को पेड से शव लटका मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक की शिनाख्त चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड 37 के मोहम्मद युनुस सब्जीफरोश के रूप में हुई है। रतननगर थाना पुलिस प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का मान रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक चूरू शहर के वार्ड संख्या 37 का मोहम्मद युनुस टेक्सी चलाता है, जो दोपहर बाद घर से खाना खाकर निकला था। परिजनों ने बताया कि युनुस रूपयों के लेनदेन और आर्थिक तंगी से परेशान था। युवक ने तीन—चार लोगों से रूपये उधार ले रखे थे जिसके चलते युवक मानसिक रूप से परेशान था। वही समाचार लिखे जाने तक शव मोर्चरी में ही रखा हुआ था ।पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।