Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

8 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर सहित एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

दांतारामगढ़ पुलिस की कार्रवाई

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] एसएचओ मदन कड़वासरा के निर्देशन में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर सहित एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ नूरया व इदु खां उर्फ कालू को किया गिरफ्तार। साल 2015 में खाचरियावास में दिनदहाड़े डीजे चुरा कर फरार हुए थे आरोपी। हिस्ट्रीशीटर मुकेश के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, बलात्कार दहेज प्रताड़ना के 7 मामले है दर्ज। पुलिस की विशेष टीम ने दबिश देकर जयपुर इलाके से दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।