Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

आपसी कहासुनी में हुई मारपीट, दुकान मालिक घायल

रीको एरिया सरगोठ में

सरगोठ,[महेश धायल ] श्री खाटू श्याम जी औद्योगिक क्षेत्र परसरामपुरा में आज गुरुवार दोपहर 12:00 बजे आपसी कहासुनी के चलते मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका वर्तमान में जेडी हॉस्पिटल रींगस में उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री खाटू श्याम जी औद्योगिक क्षेत्र परसरामपुरा में रीको चौराहे पर स्थित मोबाइल की दुकान पर झगड़ा हुआ। दुकान मालिक कृष्ण स्वामी के अनुसार बिहार के रहने वाले ग्राहक ने उसके साथ बदतमीजी की तथा सर पर लाठी से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों ने कृष्ण को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिहार निवासी ग्राहक शराब के नशे में था और वह मोबाइल की शॉप पर जाते ही गाली गलौज करने लगा और कृष्ण पर लाठी डंडे से वार कर दिया जिससे कृष्ण के सिर में चोट आई और वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। आसपास के दुकानदारों ने अपने निजी वाहन से कृष्ण को अस्पताल पहुंचाया। कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहक शराब के नशे में था और वह आते ही गाली गलौज करने लग गया मैंने समझाइश की कोशिश भी की परंतु शराबी व्यक्ति और उग्र हो गया तथा मेरे पर डंडे से वार कर दिया। भीड़ ने उसे पकड़ने की कोशिश की परंतु वह चकमा देकर फरार हो गया। कृष्ण का अभी जेडी हॉस्पिटल रींगस में उपचार चल रहा है। कृष्ण के पिता श्यामलाल के अनुसार उसका इलाज चल रहा है, रींगस पुलिस थाने में सूचना देकर एफ आई आर दर्ज करवाई गई है ।