Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

11 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के मुकदमे में भी है वांछित

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में अशोक कुमार हैड कांस्टेबल ,जितेन्द्र कुमार कांस्टेबल ,कर्मवीर कांस्टेबल, सुरज्ञान कांस्टेबल, बृजेश कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर की गठित टीम द्वारा मंगलवार को मु.न. 49/2022 धारा 376(2)(एन), 450, 506 भादस पुलिस थाना अजीतगढ़ में 11 माह से फरार मुल्जिम जयपाल पुत्र सुवालाल निवासी ब्यौर तन सांवलपुरा शेखावतान को गिरफ्तार किया व आरोपी से अनुसंधान जारी है।