Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

हत्या के प्रयास के दर्ज मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

पांच लोगों ने मिलकर की थी एक युवक की पिटाई

रतनगढ़ तहसील के गांव सेहला में 19 सितंबर की है घटना

घटना में तीन जनों को पुलिस कर चुकी है पूर्व में गिरफ्तार

मंडावा के दिनेश को पुलिस ने किया है आज गिरफ्तार

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) हत्या के प्रयास में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रकरण में तीन आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं तथा एक महिला अग्रिम जमानत पर है। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव सेहला निवासी हरपाल उर्फ हरिराम जाट का परिवार खेत में ढाणी बनाकर रहता है। उसे फोन आया कि हमारा एक्सीडेंट हो गया है, जिस पर हरपाल बाइक पर सवार होकर ढाणी से रवाना हो गया। इसी दौरान एक कार में सवार पांच लोग उसे बीच रास्ते में मिले तथा मारपीट कर उसे अधमरा कर मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। जब खेत पड़ोसी मौके पर पहुंचा, तो घटना का पता चला, जिस पर ग्रामीणों को सूचना दी, सूचना पर सरपंच जगदीशसिंह सहित ग्रामवासी मौके पर पहुचे तथा घायल को चूरू अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका उपचार किया गया। घटना को लेकर 19 सितंबर को पुलिस में मामला दर्ज हुआ। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने विनोद, अंकित व जितेंद्र उर्फ जीतू को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मंडावा निवासी 28 वर्षीय दिनेश बगड़िया प्रकरण में फरार चल रहा था, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय दिनेश की गाड़ी का प्रयोग भी किया गया था।