Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को भेजा जेल

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को सरदारशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामला दर्ज के बाद से आरोपी 15 महीनों से फरार था, जिस पर पुलिस ने ईनाम भी घोषित कर रखा था। सरदारशहर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि 4 जनवरी 2023 को सरदारशहर के एक गांव की एक युवती ने गंगानगर के 33 वर्षीय बुध खां उर्फ सलीम तेली के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी युवती को श्रीगंगानगर ले गया था, जहां पर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 3 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। प्रकरण में टीम गठन कर उसे पंजाब भेजा गया, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।