Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने का 10 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर में अजीतगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना के सुपरविजन में अजीतगढ़ थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने के 10 माह से फरार आरोपी लोकेन्द्र मावलिया उर्फ लॉकि पुत्र झाबरमल जाट निवासी ढाणी मावलिया की तन बागरियावास पुलिस थाना श्रीमाधोपुर जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार किया गया।आरोपी को बाद अनुसंधान न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।अजीतगढ़ थानाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि दिनांकब 21-10-2022 को परिवादी देवीलाल पुत्र कानाराम जाट निवासी होल्याकाबस पुलिस थाना थोई जिला सीकर ने रिपोर्ट पेश की कि आरोपी धर्मेंद्र डूडी निवासी मारोली मोड़ श्रीमाधोपुर, प्रदीप रावत निवासी कोटपूतली व अन्य द्वारा प्रार्थी को जबरन उठाकर प्रार्थी के साथ मारपीट व प्रार्थी की जेब से रुपये निकाल लिये तथा प्रार्थी के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।आदि रिपोर्ट पर मु.न. 372/22 धारा 143, 323, 342, 365, 382, 504, 506 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया और कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।