Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

धोखाधड़ी के मामले में 4 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जे. डी. मेटा लायज कम्पनी की करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने का है मामला

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर करण शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार को मु.न. 275/19 धारा 420, 406, 467, 468,471, 120 बी भादस पुलिस थाना अजीतगढ़ में अभियुक्त रामावतार जाट पुत्र लक्ष्मण राम जाट निवासी ढाणी हरितवालो की तन गढ़तकनेट पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 03-09-2019 को प्रार्थी परमेश्वर लाल पुत्र लादूराम जाट निवासी 10/125 चित्रकूट स्कीम, जयपुर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आरोपीगण संजय वर्मा, चोथुराम, ओमप्रकाश, सागरमल, इसरार खान, योगेंद्र सिंह उर्फ फौजी व अन्य ने प्रार्थी की भूमि पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की।आदि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना व आसूचना संकलन से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त अभियोग में पूर्व में संजय वर्मा, इसरार खान, योगेंद्र सिंह, चोथुराम, गोपाल कलवानिया को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है। अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने दी जानकारी।