Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अपहरण के मामलें में एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस थाने में 9 नवम्बर.2023 को परिवादीया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी नाबालिक पुत्री को नन्दुसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी बिलंगा तहसील सुजानगढ द्वारा अपहरण कर ले गया और मेरी पुत्री के साथ अनहोनी घटना कारित कर सकता है वगैरह रिपोर्ट पर अभियोग पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव आईपीएस, के निर्देशानुसार दिनेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर सुजानगढ़ व अनिल कुमार, आरपीएस, वृत्ताधिकारी रतनगढ़ के निकट सुपरविजन में कमलेश कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना राजलदेसर के निर्देशन में थाना स्तर पर शिवनगवान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुरुवार को ग्राम विलंगा थाना सुजानगढ सदर से नाबालिका को दस्तयाब किया जाकर मुलजिम नन्दुसिंह को गिरफतार किया गया। मुलजिम ने पूछताछ के दौरान अपनी फरारी बैंगलोर (कर्नाटक) में काटना बताया है। मुलजिम से अनुसंधान जारी है मुलजिम को आज न्यायालय में पेश किया जावेगा।