Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने का पांच साल से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जी.डी. मेटा लायज कंपनी की

अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया] पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना भुवन भूषण यादव द्वारा फरार अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन व वृताधिकारी अजीतगढ़ उमेश गुप्ता के निर्देशन में अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार सेपट के नेतृत्व में गठित टीम ने 20-01-2024 को मु.नं.-275/19 धारा 467, 471 व 120 बी भादस व रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 की धारा 82 पुलिस थाना अजीतगढ़ में पांच साल से फरार 2000 के ईनामी फरार आरोपी ओमप्रकाश रोलानियां पुत्र चोथूराम जाट निवासी ढाणी खेड़ावाली तन गढ़टकनेत पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार किया गया।अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि दिनांक 03-09-2019 को प्रार्थी परमेश्वर लाल पुत्र लादूराम जाट निवासी 10/ 125 चित्रकूट स्कीम जयपुर ने एक रिपोर्ट पेश की कि आरोपीगण संजय वर्मा, चोथूराम, ओमप्रकाश, सागरमल, इसरार खान, योगेन्द्र सिंह उर्फ फौजी व अन्य ने प्रार्थी की भूमि पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी की करोड़ों रुपये की जमीन हड़प कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की।