Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अवैध देशी कट्टे व एक जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से एक धारदार चाकू भी किया बरामद

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध हथियार रखकर दहशत फैलाने वाले अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करने के प्राप्त निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव के निर्देशन में वृत नीमकाथाना वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के सुपरविजन में अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में बिरमा राम हैड कांस्टेबल 172, राकेश कुमार कांस्टेबल न.179, सुरेश चन्द कांस्टेबल न.177, राजेन्द्र कुमार कांस्टेबल 183, मुकेश कुमार चालक कांस्टेबल 1658 पुलिस थाना अजीतगढ़ की गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर दुर्गा विहार कॉलोनी अजीतगढ़ पुलिस थाना अजीतगढ़ से अवैध देशी कट्टे व एक जिन्दा कारतूस व धारदार चाकू के साथ अभियुक्त अभिषेक लाम्बा पुत्र रामनारायण जाट निवासी लाम्बा की ढाणी तन थोई पुलिस थाना थोई जिला सीकर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में पुलिस थाना अजीतगढ़ में मामला दर्ज किया गया । मुल्जिम से अवैध देशी कट्टे व कारतूस के स्त्रोत के सम्बंध में गहनता से पूछताछ जारी है।