Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

अपहरण कर युवक की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

नीमकाथाना, [अमित कुमार अग्रवाल] जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल नीमकाथाना द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अपराधों पर अंकुश लगाने की त्वरित कार्यवाही के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना शालिनी राज, उप पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना जोगेन्द्रसिंह राजावत के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में टीम गठन किया जाकर अज्ञात मुलजिम की तलाश की गई । 06.08.2023 को परिवादी मानसिंह पुत्र रणजीत जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी रायकरणपुरा थाना पनियाला जिला जयपुर ने अपने पुत्र हेमन्त उर्फ छोटेलाल व भतिजा योगेश मीणा का आरोपीगण द्वारा अपहरण कर कैम्पर गाड़ी में डालकर मारपीट कर हेमन्त की हत्या कर रोड के किनारे पटकर चले जाने के सम्बन्ध में आदि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इन्द्राज सिंह थानाधिकारी द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया ।

प्रकरण में मुलजिमो की तलाश हेतु टीम का गठन किया जाकर तलाश रावता की ढाणी, नांगल चौधरी, निजामपुर, नारनोल, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी एवं संभावित स्थानों पर की गई । आसूचना अधिकारी गजेन्द्र1526 थाना पाटन की सूचना पर हत्या के आरोपी रामवीर उर्फ गिंडा पुत्र रोहिताश जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी रावता की ढाणी निजामपुर जिला महेन्द्रगढ हरियाणा में छुपे होने की सूचना पर आरोपी को डिटेन कर जोगेन्द्रसिंह राजावत आरपीएस वृत्ताधिकारी नीमकाथाना को पेश किया, जिनको बाद में अनुसंधान करके गिरफतार किया गया आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है जिसने अपने साथी मुल्जिमानों के बारे में भी बताया है जिनकी गिरफतारी के लिये भरसक प्रयास किये जा रहे है।

गठित टीम घटना में वांछित मुल्जिम राजेश कि काफी समय से तलाश व मोबाईल कॉल डीटेल के आधार पर तलाश कर रही हे। टीम द्वारा मुल्जिम के मकान व दिल्ली के आस पास जगहो पर काफी तलाश कि गई मुल्जिम रामबीर उर्फ गिडा पुत्र रोहिताश जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी रायता की ढाणी निजामपुर जिला महेन्द्रगढ हरियाणा को टीम द्वारा भरसक प्रयास करके नांगल चौधरी हरियाणा से गिरफतार किया गया ।