Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

नाबालिग बालिका के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

धींगानिया बास से किया गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के नूर नगर में रहने वाली तेरह वर्षीय वर्ष कक्षा 10 में पढ़ने वाली की छात्रा के अपहरण व भगाने के आरोप में रब्बानी दत्तक पुत्र कालू को मुखबिर की सूचना पर धींगानिया बास से गिरफ्तार किया गया है।थानाथिकारी धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके आधार पर आरोपी रब्बानी कई दिनों से धमकियां दे रहा था व परेशान कर रहा था।2 अगस्त को रात्रि 8 बजे तक वह घर नही लौटी और रब्बानी व उसकी माँ ने षड्यंत्र रचकर अपहरण कर लिया व उसको भगा कर ले गया।मुखबीर की सूचना पर आरोपी रब्बानी पुत्र नजीर दत्तक पुत्र कालू उम्र 23 वर्ष को धींगानिया बास पुलिया से गिरफ्तार किया गया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। वही 04 अगस्त को नाबालिग को अजमेर से दस्तयाब किया गया व प्रकरण में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल बरामद भी कर ली गई है।