Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

17 वर्षीय नाबालिग से रेप करने का आरोपी गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] 17 वर्षीय नाबालिग से रेप करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसका शुक्रवार सुबह डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करेगी। मामले की जांच कर रहे डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि 12 दिसम्बर को 17 वर्षीय नाबालिग चूरू में काॅलेज का फार्म भरवाने के लिए आयी थी। तभी पीथीसर निवासी आबिद ने उसका अपहरण कर लिया। जहां से युवक ने नाबालिग को तारानगर, भादरा, सूरतगढ़ व हनुमानगढ़ लेकर गया। जहां उसके साथ बार बार रेप किया। 13 दिसम्बर की रात आबिद उसको भालेरी में अकेली छोड़कर चला गया। 17 दिसम्बर को नाबालिग ने महिला थाना में आबिद के खिलाफ रेप, पोक्सा व एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज करवाया। महिला थाना पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। नाबालिग से रेप करने के बाद आबिद अहमदाबाद चला गया। जहां से गुरूवार शाम आरोपी वापिस आ रहा था। पुलिस ने कलेक्टे्रट के पास आबिद को बस से उतरते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह युवक आबिद का मेडिकल मुआयना करवाया। जिसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया जायेगा।