Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

पोक्सो एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि गीतारानी, थानाधिकारी पुलिस थाना राजलदेसर के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित आरोपी राधाकिशन जाट निवासी सिमसिया बिदावतान पुलिस थाना राजलदेसर को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया। उक्त आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। कार्रवाई में शिवभगवान हैडकानि पुलिस थाना राजलदेसर, सिपाही रमेशचन्द्र, मूलचन्द, सुरेन्द्र की भूमिका रही।