Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

आत्महत्या करने के लिये मजबूर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पूर्व में भी रीट परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर रुपये हड़पने के आरोप में किया जा चुका है गिरफ्तार

अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना अजीतगढ़ में वांछित राव मानसिंह उर्फ मानसिंह यादव पुत्र भरता राम यादव निवासी ढाणी सीताली तन हाजीपुर पुलिस थाना बानसूर जिला अलवर को जरिये प्रोडक्शन वारंट द्वारा गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से अनुसंधान जारी है।

घटना का विवरण:-दिनांक 19-07-2022 को परिवादी मंगलाराम पुत्र चन्द्रा राम यादव निवासी खटकड़ मोड रायपुरा जागीर पुलिस थाना अजीतगढ़ ने एक रिपोर्ट पेश की कि आरोपीगण योगेश निवासी अणतपुरा व मानसिंह निवासी अलवर द्वारा प्रार्थी के भाई को आत्महत्या के लिये उकसाया।जिससे प्रार्थी के भाई ने आत्महत्या कर ली।आदि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।