Posted inCrime News (अपराध समाचार), नीमकाथाना

ओवरलोड वाहन डम्पर के विरुद्ध कार्यवाही

ओवरलोड वाहन डम्पर जब्त व चालक गिरफ्तार

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] प्रवीण नायक नुनावत पुलिस अधीक्षक जिला नीमकाथाना के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी विजयसिहं थाना सदर नीमकाथाना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिस पर आज ओवरलोड वाहन डम्पर के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए डम्पर को जब्त कर चालक रोहिताश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वाहन चालक डम्पर के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी – रोहिताश कुमार पुत्र बनवारी लाल जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ढाणी जोहडा वाली तन मण्कसास पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना