Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने टैबलेट्स का अधिक मात्रा में किया सेवन, बिगड़ी तबियत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में बुधवार देर शाम पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने घर में रखी टैबलेट्स का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में पहले रतनगढ़ के जिला अस्पताल लाया गया। जहां तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू रेफर कर दिया । जहां डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया ।अस्पताल में परिजनों ने बताया की 31 वर्षीय युवक रतनगढ़ अपने बड़े भाई के पास पत्नी के साथ आया हुआ था। यहां उसकी अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। जिससे नाराज होकर युवक ने घर में रखी अलग-अलग तरह की टैबलेट अधिक मात्रा में खा ली। कुछ ही देर में उसके पेट में जलन होने लगी और शरीर पर खुजली शुरू हो गई।तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे पहले रतनगढ़ के जिला अस्पताल लेकर आए ।जहां हालत गंभीर होने पर उसे चूरू रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि युवक सुजानगढ़ के होटल में काम करता है। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।