Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेल्ट से गला घोंट कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी तालाब (जोहड़) में कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना रात करीब 1 बजे दबखेड़ा गांव में हुई।
सुचना मिलते ही पुलिस पहुंची मोके पर
उधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। सूचना देकर बुलाए गए गोताखोर प्रगट सिंह ने रणजीत सिंह के शव को तालाब से बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया।Haryana News
मृतक दंपती की पहचान रणदीप सिंह (35) और उसकी पत्नी निशा (32) निवासी दबखेड़ा के रूप में हुई। दपंती के दो छोटे-छोटे बच्चे है, जिन्हें अब परिवार के लोग संभाल रहे है।
फिलहाल, अभी घटना के पीछे के कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिवार के लोगों से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। मृतकों के मोबाइल आदि की भी जांच की जा रही है।Haryana News
हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं….