Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

गांव मीठी रेडू वाली में

राजगढ़ [नीरज सैनी ] सादुलपुर तहसील के गांव मीठी रेडू वाली में आज सुबह खेत के कुंड में अज्ञात युवक का शव मिला है। यह खेत मीरसिंह रेडू का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शव करीब 25 – 30 साल के युवक का लगता है और लाश 2 दिन पुरानी प्रतीत होती है। घटना की इत्तला मिलने पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से शव को कुंड से निकलवाया है और उसे राजगढ़ लाया गया। फिलहाल यह अज्ञात शव राजकीय रेफरल अस्पताल के शव गृह में रखा गया है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं।