Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अजीतगढ़ पुलिस ने रात के समय खेतो से बिजली की केबल व फव्वारा नोजल सैट चोरी करने वाले दो बावरिया को किया गिरफ्तार

अजीतगढ़ पुलिस ने खेत में सोलर प्लाट से मोटर तक लगी हुई केबल काटकर चोरी करने वाले गिरोह सेे 10 किलोग्राम तांबा, केबल, 6 फव्वारा नोजल सैट बरामद कर दो बावरियों को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है। पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जून को परिवादी मुकेश कुमार यादव पुत्र बद्रीनारायण जाति यादव निवासी पारोडा पुलिस थाना अजीतगढ ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरे खेत मे सोलर प्लांट लगा हुआ है जिसमे 19-20 जून की रात मे अज्ञात चोरो ने सोलर प्लाट से मोटर तक लगी हुई केबल काटकर और 6 नोजल फव्वारा सेट खेत से रात के समय मे चुराकर ले गये जिसकी तफ्तीश बीरमाराम हैड कानि अजीतगढ किया जाकर माल मुलजिमान की तलाश के लिए थाना हाजा पर टीम गठित की जाकर थाना इलाका के सम्पति संबंधी अपराधियाें से पूछताछ, इलाके में निवासरत बावरियाें से पूछताछ, आसूचना संकलन व मुखबीर की सूचना से 22.जून को प्रकरण के मुलजिमान महेन्द पुत्र कंवर पाल उर्फ चैनपाल जाति बावरिया उम्र 19 साल निवासी रामपुरिया रामनगर थाना इन्द्रगढ जिला बून्दी, मोहन लाल उर्फ मुन्शी पुत्र काना उम्र 19 साल निवासी चनलाई थाना टोक सदर जिला टोक गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र की फर्द सूचना पर 10 किलोग्राम तांबा, केबल व गिरफ्तार आरोपी मोहन की फर्द इत्तला पर 6 फव्वारा नोजल सैट बरामद किये गये । गिरफतार शुदा आरोपीगणो ने पुछताछ मे पूर्व मे भी रात के समय खेतों से केबल चोरी करना स्वीकार किया है । जिनसे अनुसंधान जारी है ।