Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

आनंदपाल के छोटे भाई विक्की को कोर्ट में किया पेश

कोर्ट परिसर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े किए इंतजाम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के छोटे भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को गुरुवार को एसीजेएम कार्ट में पेश किया गया। विक्की को कोर्ट लाते समय पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इसके चलते कोर्ट परिसर छावनी में बदल गया।एडवोकेट दलीप सिंह ने बताया कि सरदारशहर पुलिस थाने के गांव कीकासर में 2015 में गोलीबारी हुई थी। इस मामले में परिवादी भगवानाराम ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में इनको आरोपी बनाया गया था। कड़ी सुरक्षा के साथ विक्की को दौसा जिले की जेल से सरदारशहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर विक्की ने अपने बयान दिए।