Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अंग्रेजी शराब के 500 कार्टुन जब्त

हरियाणा बोर्डर पर

सादुलपुर, हरियाणा बोर्डर पर ट्रोला में अंग्रेजी शराब के 500 कार्टुन भरकर तस्करी कर ले जाए जा रहे थे, जिन्हे यहां की आबकारी पुलिस ने मय ट्रोला के अंग्रेजी शराब के 500 कार्टुन जब्त किए है और ट्रोला के ड्राईवर व खलासी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आबकारी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर गुरूवार को हरियाणा बोर्डर पर नाकाबंदी की गई थी। हिसार की तरफ से आ रहे ट्रोला को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें पशु आहार के 150 कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल के 500 कार्टुन छिपाए हुए थे। प्रहराधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के अनुसार उक्त ट्रोला के ड्राईवर नरेश पुत्र हंसराज और खलासी राकेश पुत्र बाबुलाल निवासी बनहड़ पीएस बहरोड़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि यह शराब ट्रोले में पशु आहार के कट्टों के नीचे छिपाकर तस्करी कर ले जाई जा रही थी। पुलिस द्वारा करीब 150 कट्टे पशु आहार के भी जब्त किए गए है। उक्त शराब की बाजार में 30 लाख रूपये कीमत बताई जा रही है।