Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अपहरण का मामला हत्या में बदला

5 जून को हुआ था अपहरण

सरदारशहर, पुलासर निवासी असम के व्यापारी मनोज पारीक 35 पुत्र रामेश्वरलाल पारीक का 5 जून को अपहरण हुआ था जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जब कि मुख्य आरोपी पवन तिवाड़ी निवासी पुलासर अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। अपहरत व्यवसायी मनोज पारीक की 5 जून 2019 को ही आरोपीयो ने हत्या कर शव को पुलासर गांव की रोही में पवन तिवाड़ी के खेत में खड्डा खोद कर मिटटी में दबा दिया गया। पुलिस एएसपी प्रकाश शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी मृतक के मोबाईल का स्तेमाल कर रहे थे जिसके कारण किसी को हत्या का अंदेशा तक नही हो रहा था। परिजनों द्वारा मृतक मनोज व आरोपी पवन तिवाड़ी के बीच काफी समय से रंजीश चल रही थी और दोनो मित्र बने हुए थे। मृतक का मोबाईल सरदारशहर तहसील क्षेत्र की लोकेशन पर ही मिला। जिस पर पुलिस ने पवन की कॉल डिटेल पर उसके दो साथियों संदीप उर्फ सेंटी पुत्र शिशपाल मीणा निवासी वार्ड न. 15 व रणधीर पुत्र मदनलाल चौधरी निवासी वार्ड न. 16 को शुक्रवार रात्रि को दो राउण्डअप किया तो उनके द्वारा पूछताछ पर पत्ता चला कि मनोज की हत्या कार के नीचे दबा कर की गयी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसी कार में ले जाकर पवन के खेत में दफना दिया गया था। पुलिस ने शनिवार को प्रात: पवन के खेत में दबायी गयी लाश को निकलवाया और सनाख्त करवायी गयी। टीम ने लाश का मौके पर ही निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाये। इसके बाद लाश को राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी।