Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अपहरण कर जहर देकर हत्या करने का मामला

विवाहिता व उसके बेटे को

रतनगढ़ क्षैत्र के निकटवर्ती थाना सालासर के ग्राम ढाकावाली की रहने वाली एक विवाहिता और उसके 5 साल के बेटे का अपहरण कर जहर देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया। प्राप्त जानकारी अनुसार सालासर थाना के अन्तर्गत ढाकावाली निवासीन सरोज उम्र 30 वर्ष घायल अवस्था में बीहड़ में मिली वहीं उसके पुत्र की जहर देने से मौत हो गई। सरोज को पडि़हारा उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने रतनगढ़ के राजकीय सामान्य अस्पताल रैफर कर दिया। रतनगढ़ के अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रैफर कर दिया। दूसरी और आज सरोज के मृत लडक़े अरविन्द के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पर पीहर पक्ष के लोगों ने सरोज के मृत लडक़े को लेकर प्रदर्शन किया व ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरोज शनिवार को सुबह अपने बच्चे को दिखाने अस्पताल जा रही थी तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे कार में डालकर अपहरण कर ले गये और रास्ते में मारपीट कर दोनों को जहर दे दिया तथा वहीं बीहड़ में पटक गए। जहर देने से 5 वर्षीय अरविंद की मौत हो गई जबकि सरोज बेहोश हो गई। पीहर पक्ष के लोगों का आरोप है कि सरोज की छोटी बहन सुमन का सरोज के ससुराल वालों ने 12 अपै्रल को अपहरण कर लिया था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने राजलदेसर थाने में दर्ज कराई थी लेकिन सुमन ने अपहरणकर्ताओं के पक्ष में बयान दे दिए जिससे मामला दब गया। सरोज की अपने ससुराल वालों से अनबन के कारण वह 3 साल से पीहर मे ही रह रही थी। पीहर पक्ष ने बताया कि हमारी बेटी सरोज उम्र 30 साल की शादी 7 साल पहले सिमसिया गांव के अर्जुनलाल मेघवाल के साथ हुई थी। प्रशासन की समझाईस के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं मामला सालासर थानान्तर्गत दर्ज किया गया।