Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

अपह्रत युवक-युवती के शव मिल जाने से क्षेत्र मे फैली सनसनी

तीन दिन से लापता थे युवक – युवती

खाटूश्यामजी, खाटूश्यामजी से 21अक्टूबर रात्री को सीकर के लिए रवाना हुए युवक-युवती के पलसाना के पास अपहरण के बाद बुधवार को जीणवास ग्राम के पास जंगल मे शव मिल जाने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे मे कर पलसाना सीएचसी की मोर्चरी मे रखवाया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने पुष्टि नही की और परिजनों को शव की शिनाख्त करवाई जा रही थी । जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि युवक राजेश गोदारा व युवती सीकर के लिए मोटरसाइकिल से रवाना हुए थे लेकिन पलसाना के पास युवती के परिजन सहित पांच.छ: जनो ने मारपीट कर दोनो को सवारी गाडी मे डालकर ले गये। इसके बाद से ही युवक-युवती का कोई पता नही लग रहा था। बुधवार को एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश आर्य व सीआई शीशराम ओला ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरण मे काम ली गयी सवारी गाड़ी को बरामद किया। पुलिस ने युवती के पिता से भी गहनता से पुछताछ की। दिनभर चले पुलिस जांच व तफ्तीश के बाद देर शाम दोनो के शव पुलिस को मिल गये। वहीं मामले मे दोपहर मे ही अपह्रत युवक राजेश गोदारा के भाई बलदेव गोदारा ने राणोली थाने मे बीरबल ढाका, बाबूलाल फल्डोलिया, गोपाल मील, सोहन जाटए, नन्दलाल मीणा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। वहीं युवती के पिता गोपाल मील ने खाटूश्यामजी थाने मे पांच अज्ञाात जनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।