Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अपराधियों को कड़ी सजा के लिए एडीएम को सौपा ज्ञापन

जतिन सोनी हत्याकांड के विरोध में

चूरू , मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा कलेक्ट्रेट में एडीएम को ज्ञापन दिया। झुंझुनू जतिन सोनी हत्याकांड के विरोध में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा जितिन सोनी की हत्या को एक महीना हो गया है अभी तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ज्ञापन देने वाले में विष्णु सोनी, बनवारीलाल ढल्ला, सुरेश सोनी, लालचन्द सोनी, अशोक सोनी, माणकचन्द सोनी, अश्वनी सोनी, भरत सोनी, पवन, बीरेन्द्र सोनी, अनिल सोनी, विकास सोनी, गोविन्द सोनी, नितेश सोनी, कमल सोनी, प्रेमराज सोनी, धर्मचन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे।