Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अजीतगढ़ के त्रिवेणी टोल पर हुई मारपीट का मुल्जिम गिरफ्तार

अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में अजीतगढ़ थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जितेंद्र कांस्टेबल, पोखरराम कांस्टेबल , महेंद्र कांस्टेबल थाना अजीतगढ़ की गठित टीम द्वारा त्रिवेणी टोल नाका पर 16 जनवरी 2021 को लगभग रात 12.15 बजे हुई मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ के मुकदमे में कार्यवाही करते हुए मुल्जिम अमरसिंह रतनपुरा निवासी पुलिस थाना रायसर जयपुर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया । अजीतगढ़ थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को प्रार्थी प्रदीप कुमार पुत्र मेहर सिंह जाट निवासी बहु जमालपुर पुलिस थाना सदर रोहतक जिला रोहतक हरियाणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 16 जनवरी 2021 को प्रार्थी टोल ऑफिस में सो रहा था लगभग रात 12.15 बजे आरोपियों ने टोल आफिस में घुसकर मारपीट की व प्रार्थी की गाड़ी में तोड़फोड़ की । जिस पर अभियोग दर्ज किया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम अमरसिंह जनवरी 2021 से फरार था । इस मुकदमे में 6 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है और तीन मुल्जिमो की गिरफ्तारी अभी शेष है ।