Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

जमीन पर अवैध कब्जा करने पर शांति भंग में गिरफ्तार

पुलिस ने समझाइश की तो लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया

रींगस, [विनोद धायल ] पुलिस द्वारा सोमवार को शाहपुरा की बाजियों वाली ढाणी निवासी एक जने को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। एएसआई रघुवीर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव निवासी सुल्तान पुत्र सुवालाल जाट जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए तारबंदी तोड़कर अशांति फैला रहा था। पुलिस ने समझाइश की तो लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया। इस पर पुलिस ने सुल्तान को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व ही झोटवाड़ा जयपुर निवासी अनिल कुमार जैन के द्वारा शाहपुरा स्थित उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में 5 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था।