Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

एक घंटे में दो जगह फायरिंग करने वाला अरशद पुलिस गिरफ्त में


सरदारशहर(जगदीश लाटा) सोमवार को शहर में एक घंटे में ही दो बार फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्री शीटर अरशद को पुलिस ने घटना के दो दिन बाद आज गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस द्वारा सोमवार को ही चार टीमों का गठन कर बार बार दबिश दी जा रही थी पर अपराधियों को दो दिनों तक पुलिस गिरफ्त में नहीं ले सकी। बुधवार को अपराह्न जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद की ओर से गठित स्पेशल पुलिस टीम ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है। अरशद के दोनों साथी भी पकड़ में आ गए हैं। तीनों को सरदारशहर लाया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में अपराधियों से और खुलासे होंगे।

उल्लेखनीय है कि शहर के वार्ड 31 में वार्ड 29 के पूर्व पार्षद असलम व उसके पुत्र पर सोमवार को जमीन के आपसी पुराने विवाद के चलते कहासुनी के दौरान दो बाइक पर सवार चार जनों में से अरशद ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी और असलम को गिरने पर घायल समझ कर भाग गए। बदमाशों ने एक घंटे बाद ही वार्ड 40 के मांगीलाल जैसनसरिया से 5 लाख की फिरौती मांगी और नहीं देने पर उनके घर आगे पिस्तौल से फायरिंग कर भाग गए थे।
मामला हाईप्रोफाइल और राजनीतिक होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही थी और पुलिस अधीक्षक दिगंत के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम गठित की गई थी।
उल्लेखनीय है कि आरोपी की ओर से तीन साल पहले भी फायरिंग की घटना अंजाम दी गई थी। पर तब नाबालिग होने से ठोस कार्रवाई की दिशा में अड़चन बताई जा रही थी।