Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

असम से अगवा कर नाबालिग को चूरू के लोहसना गांव में बेचा

असम के कारूप जिले के नूनमाटी थाना इलाके के शान्तिनगर से अगवा कर चूरू के गांव लोहसना बड़ा में बेची गयी 13 साल की नाबालिग बालिका को बुधवार को असम पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। बाल कल्याण समिति के आदेशों के बाद असम पुलिस बालिका आश्रय गृह पहुंची और बालिका को अपने संरक्षण में लिया। इधर असम पुलिस अब गांव लोहसना के सुभाष स्वामी की तलाश में जुटी है, जिसने इस बालिका को 80 हजार रूपये में खरीदा था। गौरतलब है कि एक महीने पहले असम के नूनमाटी थाना इलाके से दो युवकों ने 13 साल की बालिका को अगवा किया और फिर चूरू के गांव लोहसना छोटा में सौदा किया गया। दुधवाखारा थाना पुलिस ने सूचना के बाद बालिका का रेस्क्यू किया था। असम के गुवाहाटी से दो युवकों ने बालिका को अगवा किया और चूरू के तारानगर में 3 दिनों तक रखा फिर गांव लोहसना के सुभाष स्वामी नाम के शख्स को 80 हजार रूपये में बेचकर फरार हो गये। लोहसना गांव के सुभाष ने नाबालिग से शादी करने के बाद उसे एक महीने तक अपने पास रखा और अपनी हवस का शिकार बनाया।