Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

महिला और उसके पति के साथ मारपीट

गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाबोसा मंदिर के पास महिला और उसके पति के साथ जेठ और उसके बेटों ने मारपीट की। दंपती को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने दोनों घायलों का इलाज किया।अस्पताल में घायल प्रवीण बानो (36) और मो. इलियास ने बताया कि मेरे बड़े भाई ताज मोहम्मद, मरियम, फिरोज और अकरम ने मारपीट की है। इलियास ने बताया कि उसका बड़ा भाई उसकी बड़ी बेटी मुस्कान को 5 साल पहले उठाकर ले गया। उसके बाद अपने पुत्र मुबारिक के साथ कोर्ट मैरिज करवा दी। उसके बाद सात अगस्त की शाम करीब साढ़े सात बजे मेरे घर आया। जिसने कहा कि मुस्कान को अपने घर में रखो। वरना तेरी छोटी बेटी को भी उठाकर ले जाएंगे। जिस पर प्रवीण और इलियास ने उसको अपने घर में रखने से मना कर दिया। तब उन चारों ने मिलकर हमारे साथ मारपीट की। पीड़ित ने कोतवाली थाने में भी इनकी शिकायत की है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।