Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घर में सो रहे पति पत्नी पर धारदार हथियार से हमला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव खण्डवा पट्टा पीथीसर खेत से आकर घर में सो रहे पति पत्नी पर परिवार के ही लोगांे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने ईलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर भालेरी थानाधिकारी जगदीशचंद्र व एएसआई भंवरलाल डीबी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों से धटना की जानकारी ली। डीबी अस्पताल में घायल 40 वर्षीय कृष्ण कुमार व 38 वर्षीय प्रमोद देवी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दोनों पति पत्नी खेत में निनाण कर वापिस आये थे। हम हमारे घर में सो रहे थे। तभी मेरा छोटा भाई सीताराम व उसकी पत्नी पूनम और एक अन्य ने दोनों ने कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल ने बताया कि एक दिन पहले ही दोनों भाईयों भैंस के बेचने से आये रूपयों के लेनदेन को लेकर बात हुई थी। जो बहुत ज्यादा बढ़ गयी। सूचना पर पहुंचे। घर में मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव कर पति पत्नी को बचाया। अस्पताल पहुंचे भालेरी थानाधिकारी जगदीशचंद्र और एएसआई भंवरलाल ने घायलांे के पर्चाबयान लिये है। वहीं पुलिस मामले की जांच गंभीरता के साथ कर रही है।