Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अवैध देशी कट्टा सहित एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस द्वारा अवैध हथियारों पर की जा रही कार्यवाही में

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला द्वारा अवैध हथियारों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए समस्त पुलिस थानों में विशेष निर्देश जारी किए जिसके तहत दांतारामगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार सहित एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि दांतारामगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की भारीजा गांव में एक व्यक्ति पुष्पेंद्र सिंह शेखावत अपने पास अवैध हथियार रखता है जिससे वह कभी भी किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना के बाद थानाधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल सुभाष एवं कॉन्स्टेबल नरेश कुमार की टीम गठित कर टीम ने कार्रवाई करते हुए पुष्पेंद्र सिंह शेखावत उर्फ सतपाल सिंह पुत्र दरियाव सिंह निवासी भारिजा को दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो युवक के पास अवैध देसी कट्टा हथियार बरामद हुआ। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार को जप्त किया गया और पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से किसी वारदात को अंजाम देना भी सामने आ सकता है।