Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, आरोपी हुआ मौके से फरार

मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रतनगढ़ तहसील के गांव सीतसर में दबिश देकर अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के लिए रखे गए शराब के 58 पव्वे जप्त किए हैं। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि हैड कांस्टेबल हेमराज मय पुलिस पार्टी सीतसर पहुंचे। गांव में मुनेश जाट निवासी भुखरेड़ी ने दुकान कर रखी है, जहां पर वह अवैध शराब की बिक्री करता है। पुलिस को देखकर मुनेश फरार हो गया। वहीं पुलिस ने वहां पर रखे 48 पव्वे देशी व 10 पव्वे अंग्रेजी शराब के जप्त किए हैं।