Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बढ़ रही चोरियों से जनता में फैला खौफ

राजलदेसर कस्बे में

राजलदेसर कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरियों से पुलिस के प्रति आम जनता में रोष नजर आ रहा है। कस्बे में 6 महीने के अंदर लगातार 1 दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस एक भी चोरी को पकडऩे में नाकाम साबित हुई। रविवार रात को वार्ड नंबर 8 दादोजी मंदिर के पास मूलचंद, ओमप्रकाश महावर के बंद मकान में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात, हजारों रुपए नकदी चुराने में कामयाब हुए, इसके अलावा महंगे कपड़े भी चुरा कर ले गए। घटना की सूचना प्रात: उनके परिवार के सदस्य टेंट व्यवसाई निर्मल कुमार महावर की ताई लक्ष्मी देवी सुबह मकान में पूजा पाठ करने के लिए गए तब मुख्य दरवाजा व कमरों के ताला टूटे हुए मिले। लक्ष्मी देवी ने निर्मल को घटना की सूचना दी। निर्मल ने जिस मकान में चोरी की गई उसके मालिक ओमप्रकाश महावर जो दिल्ली में अपना व्यवसाय करता है उसको पूरी घटना की जानकारी दी इसके अलावा पुलिस को भी चोरी के बारे में पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों द्वारा चोरी किए गए समान की पूरी जानकारी ली एवं मकान का मौका मुआयना किया। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।